भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ गुलाबी गेंद से दूसरा अभ्यास मैच 11 दिसंबर से खेला गया, 17 दिसंबर से शुरु होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले ये एक अहम अभ्यास मैच माना जा रहा था, टीम इंडिया ने इस अभ्यास मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, टीम इंडिया के लिए मंयक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली लेकिन मंयक अग्रवाल इस मौके को भूना नहीं पाए, अग्रवाल 5 गेंदों पर 2 रन बनाकर एबोट की गेंद पर पहली स्लीप को कैच थमा बैठे, पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई है।
The second practice match was played with pink ball against India and Australia A from 11 December, it was considered to be an important practice match before the Test series starting from 17 December, Team India won the toss in this practice match and bat first. Decided to do, for Team India, Manayak Aggarwal and Prithvi Shaw took the responsibility of opening but Manyak Aggarwal did not miss the opportunity, Agarwal got 2 runs off 5 balls and caught the first sleep off Abbot.
#AusAvsInd #2ndPracticematch #MayankAgarwal